Thursday, October 08, 2009

Workplaces, Ahoy !

There are places, and then there are some ! -- (Anon)

This is a rant about two extreme workplaces. One, where you can only be a 'worker', and the other where 'work' is the last thing people are bothered or worried about.

I. East-Asian rigmarole culture (read culture-shock)

"People in east-asia work for very long hours but don't actually do anything."












The work culture expects you to report for duty as soon as the sun comes up, regardless of whether its raining cats-and-dogs outside, snowfall or an earthquake! And once you are inside the premises, you are held ransom to the excruciatingly complicated attendance rules, whereby you are allowed to be a human being for only a stipulated span of time out of the total work hours for the day; The time-span can be anything from an hour to zero minutes . Your 'being-a-human time' can be utilised for any number of things you like to do: having your lunch, step out to do a daily chore, visit to a doctor etc.

Oh, and by the way, concepts like team outings,luncheons, recreational activities in office are alien concepts in this world - an excuse for slackers !

II. Western-extremely-friendly culture

"I love deadlines, I like the whooshing sound they make as they fly by ...." --(Anon)



These are the places who go to any length to provide a healthy and pleasant 'work' environment - so much so that a babu's job in South Block (New Delhi) looks hard in comparison to it. Gosh! I envy the people 'working' there and getting paid for keeping-up the workplace healthy and pleasant. Everyone is as effervescent as the happy-go-lucky populi of Yashraj/KJo cult movies. Concepts like 'deadlines', 'competition' from rivals in your business are words in the dictionary of fools. Most probably these are corporations with a monopolistic hold on their business domain. People travel abroad, sport BlackBerrys, 'work' from home/car/pool - all in the Queen's name.

R.I.P you mere mortals slugging it out in competition-ridden companies :)


I'm in a fix - which one is better or worse than the other :)

Labels:

Thursday, November 09, 2006

मुकम्मल जहां.......

क्यूं नहीं मिलता सबको मुकम्मल जहां....
खडी है रस्मों की दीवार जहां - तहां ||

फिर वही किस्सा , वही कहानी गुज्ञर रही है....
मेरी आंखों के आगे ही, मेरी तारीख बन रही है ||

टूटते सपनों में देख रहा हूं, उसका बिछुडता हाथ.....
सिसकियां मेरे माज्ञी की, गमज्ञदा आहट आ रही हैं ||

ज्ञिन्दगी तो फिर भी बसर होगी तेरे बिन....
पर दिल में जो खला होगी, दिखाई दे रही है ||

जाने कब हम आज्ञाद होंगे इन बन्दिशों से,
कब मिलेगा सबको मुकम्मल ज्ञमीन-ओ-आसमां,
पर सब कहना बेमानी है, सदा मेरी टकरा के लौट रही है ||

Thursday, April 27, 2006

तनहाई....

बैठा हूं अपने साथी के संग, रोज की तरह मैं,
कोई नहीं, मेरी तनहाई और मैं हूं |

बैठा हूं अपने साथी के संग, रोज्ञ की तरह मैं,
कोई और नहीं, मेरी तनहाई और मैं हूं ||

होती है यारों की महफिल, खूब शोर-ओ-गुल हर शाम,
नहीं करता आंखें नम, ना हो जाए वो बदनाम ||

तसव्वुर नाकाम होता है हर शाम को,
अगली शब के लिए मनाता हूं अपने आप को ||

शुक्र है मेरे पास ये धुंए का गुबार है,
गर्क कर देता हूं इसमें, अपनी सारी हसरतों को मैं ||

लेकिन ज्ञिन्दगी का एक पहलू ये भी तो है,
नई बहार के लिए, पुराने गुलों को जाना है |

वक्त को खुदा ने बनाया ही ऐसा, उसे तो बदलना ही है,
बस इनसान को साथ बदलने की कुव्वत देना भूल जाता है ||

Tuesday, April 25, 2006

Kab Tak............

वैसे मुझे कुछ शिकायत नहीं तुमसे,
करीब इतना नहीं कि कह सकूं हक से,
लेकिन एक सवाल है जहन मैं, ये इन्तजार कब तक................

इत्तिफाकन मिले तुम, धीरे धीरे जहन में उतरे,
खफा कभी, जुदा कभी, कभी आए पास मेरे,
कब होगे मुकम्मल, अधूरेपन की ये टीस कब तक.........

गर नहीं है कुछ, तो ये एहसास क्या है....
हर दूसरी सांस में तुम्हारी आहट, करीब होने का गुमान क्यूं है,
वजूद मेरा नकारना अपनी जिन्दगी में कब तक............

yaad hai aaj bhi, aya tha yahan khaali hath main,
fir meri subahon aur shaamon ko mila tumhara saath naya,
kahan gaya wo ikhlaaq, ye waqt thehraa rahega kab tak................

jaisa aksar hota hai, waqt ki gard mein kho jayegi meri sadaa,
reh jaunga beeta lamhaa bankar, yaadon mein tumhari,
koi hastee nahin hogi meri, kewal guzraa waqt hunga tumhare liye,
dil mein iss ehsaas ki faans, chubhtee rahegi kab tak..................

Ye intezaar kab tak..........

Monday, February 06, 2006

वो घडियां......

कैसी थी वो घडियां, कैसा था वो आलम ।
बेज़ार थे वो हमसे, ख़फा था सारा आलम ।।

कल इन्ही होठों ने हंसी दी थी , आज वही चुप थे ।
बेज़ुबान थी मेरी आवाज़, बे-हर्फ मेरी क़लम ।।

उन आंखों की एक एक बूंद, नश्तर की मानिन्द उतरी दिल में ।
नहीं कह सकते खुद को बेकसूर, यही था ग़म ।।

खिलखिला रहे थे यही रास्ते कल, साथ मेरे ।
सोज़ में डूबी है आज हर गली, साथ में मेरा सनम ।।

कुछ नहीं था मेरे पास कहने को, अलावा मुआफ़ी के ।
शायद बदल पाएं खुद को, वक्त के साथ हम ।।

कैसी थी वो रुख्सती, कैसी खा़मोशी ।
हज़ार बार मरे हम, हज़ारों बार लिया जनम ।।

Thursday, January 26, 2006

मुद्दत हुई...(Mirza Ghalib)

मुद्दत हुई है यार को महमां किए हुए ।
जोश-ए-कदां से बज़्म चरागां किए हुए ।।

इक नाबहार-ए-नाज़ को ताके है फिर निगाह ।
चेहरा फ़रोग़-ए-मय से गुलिस्तां किए हुए ।।

जी ढूंढता है फिर वही फुरसत के रात दिन ।
बैठे रहें तसव्वुर-ए-जानां किए हुए ।।

गा़लिब हमें न छेड के फिर जोश-ए-अश्क़ से ।
बैठे हैं हम तहय्यर-ए-तूफां किए हुए ।।

Monday, January 23, 2006

एकाकी मन के विचार..(my own)

इच्छा है कुछ बतलाऊं तुम्हें, आरम्भ ही जो केवल मिल जाता ।
धूमिल से मेरे विचारों को, शब्दों का साथ जो मिल जाए ।।

स्वतः-स्फ़ूर्त सी वृत्ति तुम्हारी, चन्चल मन और व्याकुल उर ।
यदा-कदा ही जो आती है, उस स्थिरता को जीवन मिल जाए ।।

हर्ष-विकम्पित अधरों में, लज्जा से गिरती पलकों मे ।
ह्रिदय का तुम्हारे आलिंगन करती, कभी स्मृति जो मेरी आ जाए ।।

तुमने भी शायद सोचा हो कभी , क्यूं मैं आकर्षित होता हूं ।
स्वभाव में विपरीत हो बिल्कुल , फ़िर भी मैं हर्षित होता हूं ।
आकर्षण का ये तर्क तुमें , स्वयमेव ही समझ में आ जाए ।।

क्यूं रहता हूं मैं निःशब्द सा , बंधा बंधा सा रुका रुका सा ।
कैसा ये चिर् मौन है, उर में अकुलाहट कण्ठ रुधिर सा ।
नेत्र जो सदा ही कहते हैं , किञ्चित रसना कह जाए ।।